: एनएमएल में वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक ने सात पौधे लगाए और सफाई की
डीसी से जांच एवं कार्रवाई की मांग
[caption id="attachment_626715" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय[/caption] मुकेश मित्तल ने बताया कि आम आदमी यदि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत अपने परिवार के किसी मरीज का इलाज कराता है तो उसे आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. लेकिन वह आय प्रमाण पत्र बनाने अंचल कार्यालय जाता है तो उससे भी पैसे की मांग की जाती है. यह एक सोचनीय बात है कि एक आम आदमी जो परिवार के सदस्य का निःशुल्क इलाज कराना चाहता है तो वह इस गैरकानूनी मांग को पूरा करने के लिए पैसे कहां से मुहैया कराएगा. इसके लिए किसी महाजन से सूद पर पैसे लेने होंगे और वह कर्ज के जाल में फंसेगा. उन्होंने उपायुक्त से इसकी जांच कराने तथा अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मांग की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-executive-committee-of-marwari-sammelan-bishtupur-branch-expanded/">जमशेदपुर
: मारवाड़ी सम्मेलन बिष्टुपुर शाखा की कार्यकारिणी समिति का हुआ विस्तार [wpse_comments_template]